Satyendar Jain Viral Video: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के तिहाड़ जेल(Tihar jail) में मसाज कराते वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है। अब जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendar Jain) की कानूनी टीम ने शनिवार (19 नवंबर,2022) को ईडी के खिलाफ अवमानना ​​कार्रवाई की मांग करते हुए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया।

आरोप लगाया गया था कि ईडी ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी। वहीं इस मामले पर आप नेताओं और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।

सत्येंद्र जैन(Satyendar Jain) के वकील मोहम्मद इरशाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विशेष अदालत ने भाजपा और अन्य को तिहाड़ सीसीटीवी फुटेज लीक करने के सत्येंद्र जैन के आवेदन पर ईडी को कोर्ट की अवमानना ​​का नोटिस जारी किया। अदालत सोमवार को इस मामले में सुनवाई करेगी कि भाजपा को गोपनीय फुटेज कैसे मिली और इसे क्यों प्रसारित किया गया?

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज मामले पर अपना पक्ष रखा। सिसोदिया ने बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं। वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई’।

मनीष सिसोदिया ने अस्पताल के कुछ कागज दिखाते हुए दावा कर कहा, ‘सत्येंद्र जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है, जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं। बीजेपी द्वारा जारी वीडियो पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी भी बीमार शख्स को जेल इस तरह की जरूरत पड़ सकती है और बीजेपी इस तरह की वीडियो जारी कर मजाक बना रही है। सवाल उठा रही है। बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है, नीचता पर उतर आयी है।

भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में कथित तौर पर मसाज कराने का एक सीसीटीवी वीडियो शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्येंद्र जैन की इस्तीफे की मांग करते हुए कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछा कि आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैं, ऐसा क्यों है? क्या अभी भी सत्येंद्र जैन मंत्री बनेंगे, क्या इनका दूसरी जेल में ट्रांसफर नहीं होना चाहिए?

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ‘जेल मंत्री ने जेल को मसाज पार्लर बना डाला। एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख-सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं। केजरीवाल जी आपने कहा था कि VVIP कल्चर को मैं खत्म कर दूंगा, लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैं, ऐसा क्यों है?’