भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मांग की कि सीबीआई को करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछताछ करनी चाहिए। सिंह ने कहा कि इस मामले में दो लोगों के लिए अलग अलग मापदंड नहीं होने चाहिए।

पश्चिम बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई को ममता बनर्जी से पूछताछ करनी चाहिए क्योंकि जांच एजेंसी दो लोगों के लिए अलग अलग मापदंड नहीं अपना सकती। सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन, बनर्जी और मुकुल राय के बीच दार्जिलिंग के देलो में बैठक हुई थी जिसे खुद राय ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि सीबीआई मुकुल राय को पूछताछ के लिए बुलाती है तो उन्हें उसी नियम के तहत ममता बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में हर गुजरते दिन के साथ असंतोष बढ़ रहा है। राय के भगवा पार्टी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सारदा मामले में दागी किसी नेता को पार्टी शामिल नहीं करेगी।

13 फरवरी के बोगांव लोकसभा और कृष्णागंज विधानसभा उप चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विकास, सारदा घोटाला, भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता के मुद्दों को पार्टी प्रमुखता से उठाएगी।

सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बंगाल को हर तरह की सहायता दी जो इस तथ्य से साबित होता है कि दो केंद्रीय मंत्रियों ने कोलकाता में बंगाल वैश्विक कारोबारी शिखर सम्मेलन में शिरकत की और विभिन्न परियोजनाओं में केंद्र द्वारा 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया।