BJP vs AAP in Delhi: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीके उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है वो किसी भी कीमत पर दिल्ली के उपराज्यपाल को बदल दें क्योंकि वो पूरी तरह से भ्रष्ट हैं। आप नेता ने दिल्ली एलजी के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, ‘दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने केवीए के अध्यक्ष रहते हुए अपनी बेटी को मुंबई में खादी के लांज की डिजाइनिंग का ठेका दिया।’ इस दौरान संजय सिंह ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी से मैं पूछना चाहूंगा कि दिल्ली में दागी एलजी क्यों? दिल्ली से दागी एलजी को हटाना पड़ेगा।

विकास सक्सेना ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खादी के एक्ट का दुरुपयोग करते हुए अपनी बेटी को खादी लांज की डिजाइनिंग का ठेका दिया है। आप नेता ने इसके लिए उस लांज की शिलापट पर डिजाइनर के नाम की फोटो भी मंगवाई जिसमें विकास सक्सेना की बेटी का नाम शिवानी सक्सेना साफ तौर पर लिखा हुआ था वो मीडिया के सामने दिखाया।

Manish Sisodia पर लेकर हुई जांच पर बोला हमला

संजय सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हुई जांच की कार्रवाई को लेकर हमला बोला। आप नेता ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच करवाई तो हमने उनके फैसले का स्वागत किया था। अब बीजेपी दिल्ली के दागी एलजी पर एक्शन क्यों नहीं ले रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच में क्या मिला इसके जवाब में बीजेपी का कोई नेता कुछ बोल क्यों नहीं रहा है। कुछ मिला होता तो अब तक पूरी बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ही बैठी होती।

130 करोड़ की आबादी में ईमानदार आदमी नहीं मिला दिल्ली का LG बनाने के लिए

AAP नेता बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एक सवाल है कि उनकी दिल्ली वालों से क्या दुश्मनी है? देश की 130 करोड़ की आबादी में क्या एक भी अच्छा और ईमानदार आदमी नहीं मिला था दिल्ली का उपराज्यपाल बनाने के लिए? एक भी ईमानदार या अच्छा आदमी दिल्ली के उपराज्यपाल के पद के लिए नहीं मिला? मैं पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करता हूं कि दिल्ली में दागी एलजी क्यों? दिल्ली के दागी एलजी को हटाना पड़ेगा।

BJP की झूठी जांच पर हमने नहीं उठाए सवाल तो LG पर चुप्पी क्यों?

संजय सिंह ने कहा कि BJP ने अगर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हमारे खिलाफ झूठी जांच भी की तो हमने कभी विरोध नहीं किया और कोई सवाल नहीं उठाया लेकि अब जब दिल्ली के एलजी पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच हम कर रहे हैं तो चीखने-चिल्लाने वाली बीजेपी ने चुप्पी क्यों साध ली है। वो एलडी पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करवा रहे हैं? नोटबंदी के दौरान जब एलजी ने केवीए के पद पर रहते हुए हेराफेरी की तो उनकी जांच क्यों नहीं करवा रही है बीजेपी?