Sandesh Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज सुबह 8 बजे चुनाव आयोग वोटों की गिनती शुरू कर देगा। दोपहर 12-01 बजे तक यह हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनने वाली है। वैसे तो बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सीटों में एक नाम संदेश विधानसभा सीट का भी है। इस सीट पर इस बार जेडीयू और राजद प्रत्याशियों के बीच कांटे की जंग मानी जा रही है। ऐसे में यह देखना होगा कि इस सीट के नतीजे आने पर कौन जीत का परचम लहराता है।

संदेश विधानसभा सीट पर कौन है प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDदीपू सिंह
जेडीयूराधा चरण शह

इस बार के विधानसभा चुनाव में संदेश सीट पर उतारे गए प्रत्याशियों की बात करें तो ऐसी एनडीए के तहत जदयू के हिस्से आई थी जबकि इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट राजद ने अपने पास रखी थी। जेडीयू ने सीट से राधा चरण शह को उम्मीदवार बनाया था, जबकि राजद की तरफ से यहां दीपू सिंह को उतारा गया था।

संदेश विधानसभा सीट के 2020 चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
INCकिरण देवी79,599 (जीत)
जदयू विजेंद्र यादव28,992 (हार)

संदेश विधानसभा सीट के साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो इस सीट पर राजद प्रत्याशी किरण देवी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव रहे थे। किरण देवी कोई सीट पर 79,599 वोट मिले थे जबकि जदयू प्रत्याशी को 28,992 वोट मिले थे।

संदेश विधानसभा सीट के 2015 चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
INCकिरण देवी74306 (जीत)
BJPसंजय सिंह48879 (हार)

संदेश विधानसभा के साल 2015 विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो इस सीट पर राजद प्रत्याशी अरुण कुमार ने जीत दर्ज की थी दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह टाइगर रहे थे। वोटो के लिए हाथ से बात करें तो राजद प्रत्याशी अरुण कुमार को इस सीट पर 74306 वोट मिले थे जबकि संजय सिंह को 48879 वोट मिले थे।

संदेश विधानसभा सीट के 2010 चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPसंजय सिंह29,988 (जीत)
INDअरुण कुमार23,166 (हार)

संदेश विधानसभा सीट के साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो इसी पर भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह टाइगर ने जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार रहे थे वोटो के लिए आज से बात करें तो भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह को 29,988 वोट मिले थे जबकि अरुण कुमार को 23,166 वोट मिले थे

Bihar Election Result 2025 LIVEयहां देखिए चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़े