Rahul Gandhi Sambhal: संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में 4 परिवार वालों से मुलाकात की है, उस बैठक के दौरान संभल हिंसा पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले कांग्रेस नेता खुद संभल जाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था। अब दिल्ली में उनकी कुछ परिवार वालों से मुलाकात हो गई है।

किन लोगों से राहुल ने मुलाकात की?

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने बिलाल, रूमान, अयान और कैफ के परिवार वालों से मुलाकात की है। इन चारों की युवकों ने इस हिंसा में अपनी जान गंवा दी थी। अब जिस समय यह मुलाकात हुई, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थी, उन्होंने भी पीड़ित परिवारों से बात की। अब क्या बातचीत हुई, क्या आश्वासन दिए गए, अभी तक इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने इसी महीने की शुरुआत में संभल जाने की कोशिश की थी। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया, राहुल ने अकेले जाने की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तब उनको इसकी इजाजत भी नहीं दी थी, उसी वजह से काफी विवाद देखने को मिला और सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए गए।

योगी ने संभल पर क्या बोला?

अब विपक्ष ने तो आरोप लगाए लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर भी तल्ख ही रहे। एक बयान में उन्होंने कह दिया था कि याद करो 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और उनका डीएनए एक ही है। अगर कोई इस पर विश्वास करता है बांग्लादेश में हो रहा है तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के इंतजार में हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बारे में बात करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास विदेश में संपत्ति है। यहां कोई संकट आएगा तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे। योगी का पूरा बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें