उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के समाजवादी पार्टी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘पीड़िता के परिजन को जान से मार दिया, वहीं पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। यदि उसे यदि न्याय नहीं मिला तो सपा सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगी।’
ट्रेन रोककर किया प्रदर्शनः 8 अगस्त (शुक्रवार) को सुबह लखनऊ फाटक के पास सपा कार्यकताओं ने समस्तीपुर एक्सप्रेस को रोक लिया। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से ट्रेन लगभग 15 मिनट तक रूकी रही। जब इसकी जानकारी जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस को मिली तो ट्रैक से कार्यकर्ताओं को हटाया गया, इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान ने कहा कि सरकार से 25 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार (9 अगस्त) प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर धरना दिया गया है।
‘योगी सरकार हर मुद्दे पर विफल’: उन्होंने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनवाई थी ताकि प्रदेश में सुशासन आएगा। लेकिन कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर मुद्दे पर विफल है। बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं, जेल में हत्याएं हो रही हैं। निर्दोष लोगों को जेलों में बंद किया जा रहा है।
National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6066093564001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘आतंकवाद की फैक्ट्री बनाने का किया जा रहा काम’: सपा ने कहा कि जो नौजवान हाथ में डिग्री लेकर घूम रहा है उनके हाथ में भगवा झंडा पकड़ाकर के उत्तर प्रदेश को आतंकवाद की फैक्ट्री बनाने का काम किया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का वादा था। लेकिन सड़कें चारों तरफ से टूटी पड़ी हैं। हम विपक्ष में होने के नाते प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि हालात नहीं सुधरे तो हम जेलों को भरने का काम करेंगे। सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे और जनता के साथ धोखा नहीं होने देंगे।
Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

