उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी होने वाली है। कुछ दिन पहले यूपी में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई थी। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि SIR प्रक्रिया में केवल उत्तर प्रदेश में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि इसके कारण बीजेपी में घमासान मचा हुआ है।

यूपी में कटेंगे 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम- अखिलेश

अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बयान में कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे आपसी घमासान का कारण ऊपरी तौर पर भले कोई ‘विद्रोही बैठक’ हो, पर असल कारण ये है कि भाजपाई विधायकों के बीच ये समाचार पहले ही प्रसारित हो चुका है कि एसआईआर में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट गये हैं।”

ब्राह्मण विधायकों की बैठक का मुद्दा गरम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 दिसंबर को कुशीनगर जिले से भाजपा विधायक पीएन पाठक के लखनऊ स्थित आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के ब्राह्मण विधायकों की कथित रूप से बैठक हुई। बैठक में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के करीब 40 विधायकों ने हिस्सा लिया था हालांकि इस बैठक का कोई ब्यौरा नहीं मिल सका लेकिन इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

BJP के ब्राह्मण विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन? एक सहभोज ने कैसे बढ़ाया यूपी का सियासी पारा

अखिलेश यादव ने इसी बैठक के संदर्भ को लेकर दावा किया, “बकौल ‘एक वर्ष-शेष’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लगभग 85-90 प्रतिशत उनके अपने ही वोटर कटे हैं। अब इस आंकड़े को उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीट से भाग दे दिया जाए तो ये आंकड़ा लगभग 61 हजार वोट प्रति सीट आएगा।” बता दें कि राज्य विधानसभा में कुल 403 सीट हैं।

पंकज चौधरी ने क्या कहा?

हालांकि भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान किसी को भी इजाजत नहीं देता है कि कोई जनप्रतिनिधि किसी जाति आधार पर बैठक करें और इसी वजह से मैंने उन्हें चेतावनी दी। पंकज चौधरी ने कहा कि आगे से यह भी निर्देश है कि इस तरह की बैठक ना हो जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ हो।