उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामले में फिरोजाबाद से पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष को भारतीय जनता पार्टी को घेरने का मौका मिल गया है। सपा, कांग्रेस और राजद से लेकर आम आदमी पार्टी तक इस मामले में बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं और बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।

सभी राजनीतिक दल बीजेपी को घेरने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया और कहा, “भाजपा ने बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा ही लिया है… अब कम से कम ये काम तो न करें!”

वहीं, यूपी कांग्रेस ने भी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए मानव तस्करी का आरोप लगाया है। पार्टी की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा, “मथुरा में एक बच्चे को स्टेशन से उठाया गया, जो फिरोजाबाद के भाजपाई पार्षद के यहां मिला। कल तक जिस्मफरोशी और नशे का काला कारोबार करने वाले इंसानियत के दुश्मन ये भाजपाई अब मानव तस्करी में भी उतर आए हैं। मानवता शर्मसार है। भाजपा के लिए सब व्यापार है।”

इसके अलावा, राजद और आम आदमी पार्टी ने इस पर बीजेपी का नामकरण ही कर ड़ाला है। जहां आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की फुलफॉर्म “बच्चा चोर जनहित पार्टी” बताई। तो वहीं, राष्ट्रीय जनता दल एक कदम और आगे निकल गई। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “B- बच्चा-चोर , J- जाहिल, P- पार्टी।” विपक्ष इस मामले में पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर है, तो वहीं, बीजेपी इस मामले में बैकफुट पर आ गई है। पार्टी लगातार इस मामले में सफाई देती नजर आ रही है। प्रदेशभर में किरकिरी के बाद बीजेपी ने विनीता अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बता दें कि 24 अगस्त को मथुरा रेलवे स्टेशने से एक 7 महीने के बच्चे को चोरी किया गया था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद मथुरा जीआरपी ने बच्चे को फिरोजाबाद में एक बीजेपी नेता के घर से बरामद किया था।