Mumbai News: महाराष्ट्र के वसई में नाइगांव पुलिस ने गुरुवार को एक सैलून मालिक को गिरफ्तार किया, क्योंकि कथित तौर पर उसकी दुकान में एक स्पीकर पर पाकिस्तान समर्थक नारों वाला गाना जोर से बजाया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 25 साल के अब्दुल रहमान शाह के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर को वसई पूर्व के चिंचोटी इलाके में एक हेयर सैलून में घटी, जहां स्थानीय लोगों ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें एक डिवाइस से “कश्मीर बनेगा पाकिस्तान” गाना बज रहा था। लोगों ने इस घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ की और बाद में पुलिस को बुलाया।
गलती से बजा था गाना- शाह
शाह ने वीडियो में दावा किया कि गाना गलती से बज गया था, जबकि प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोप लगाया कि यह एक मिनट से ज्यादा समय तक बजता रहा। उन्होंने कहा कि अगर यह गलती से भी बजा था, तो उन्हें बोल सुनते ही इसे बंद कर देना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: भारत की जीत पर लगाए थे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर
पुलिस ने बताया कि इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान, अधिकारियों ने सैलून के अंदर पाकिस्तान की तारीफ में बजने वाला गाना सुना। अंदर एंट्री करने पर उन्होंने पाया कि सैलून मालिक ब्लूटूथ स्पीकर पर यूट्यूब का गाना ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ बजा रहा था। पुलिस ने बताया कि गाना बहुत तेज आवाज में बजाया जा रहा था और उसमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के खिलाफ सामग्री थी, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पेट्रोलिंग अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, नायगांव पुलिस ने राष्ट्रीय अखंडता के लिए हानिकारक कृत्यों के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि क्या यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और क्या पहले भी इसी तरह की सामग्री चलाई गई थी।
ये भी पढ़ें: पुणे में PFI कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप
