हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा था कि वो राष्ट्रपति नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। मायावती के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि सपने देखने का हक सभी को है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा की वजह से ही मायावती आज जिंदा हैं।
साक्षी महाराज ने मायावती के विषय में बात करते हुए कहा, “सच तो ये है कि मायावती अगर जिंदा हैं तो केवल भारतीय जनता पार्टी के कारण वरना समाजवादी पार्टी कब का उनको मार डालती।” बसपा प्रमुख के राष्ट्रपति बनने से इनकार करने पर साक्षी महाराज ने कहा कि वो जो भी बनना चाहती हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग तो उनका सहयोग करना चाहते हैं, जितना सम्मान कर सकते हैं कर देंगे, लेकिन ये तो व्यक्ति का अपना अधिकार है। वो खुद समझदार हैं।
मायावती ने की थी भाजपा की मदद: साक्षी महाराज ने कहा कि इंसान को सपने भी अच्छे से अच्छे देखने चाहिए। उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में मायावती की ओर से भाजपा की खुलकर मदद करने की बात भी कही। साक्षी महाराज ने कहा, “2022 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने खुद कहा था कि हमारी लड़ाई सपा से है बीजेपी से नहीं। उन्होंने खुद कहा था कि जहां हम नहीं जीत रहे वहां बीजेपी को वोट देना चाहिए।”
पहले भी दिए हैं कई विवादित बयान: अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले साक्षी महाराज ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “आपके गली-मोहल्ले या आपके घर अचानक से भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास? अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी। ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक-दो पेटी और कुछ तीर कमान हर घर में होने चाहिए।”
क्या कहा था मायावती ने? दरअसल, अखिलेश यादव ने मायावती की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा ने भाजपा को वोट दिया है, अब देखना है कि क्या बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाती है। अखिलेश के इस हमले पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा था कि अखिलेश यादव की पार्टी लोगों को बहका रही है कि वे राष्ट्रपति बनेंगी। मायावती ने कहा था कि मैं यूपी की मुख्यमंत्री और देश की प्रधानमंत्री बनकर सेवा कर सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
