पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार एक साल से जेल में बंद हैं। इस बीच सागर धनखड़ के पिता ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उनके छोटे बेटे के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं और सुशील कुमार को माफी देने का दवाब बनाया जा रहा है।

उनके बेटे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। सागर के पिता ने बताया कि उनके पास पड़ोस के गांव के लोग या रिश्तेदार आते हैं और सुशील कुमार की तरफ के लोगों से मिलने और बातचीत करने के लिए कहते हैं। उन्होंने बताया कि 3-4 पार्टी वाले हैं जो एक बार मिलने के लिए कह रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं।

वहीं, उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में घटना से जुड़ी कुछ चीजों के साथ छेड़छाड़ की गई और उन्होंने छुपाया गया। उन्होंने कहा कि डंडे और सुशील कुमार के कपड़े छुपाए गए। इसके अलावा, एसीपी ने बताया था कि 11 गाड़ियां और अस्ले पकड़ रखे हैं और फ्लैट पर जो सीसीटीवी था उसके साथ छेड़छाड़ की बात भी उन्होंने बताई थी। हालांकि, मृतक सागर के पिता ने कहा कि क्राइम ब्रांच में जाने के बाद जांच ठीक हुई है।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे उनके छोटे के पास फोन कॉल आती हैं और उससे कहा जाता है कि अपने मां-बाप को समझाओ कि पहलवानों को माफ कर दें।

गौरतलब है कि 5 मई, 2021 को सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि पहलवान सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर की पीटकर हत्या कर दी थी। एक वीडियो सामने आने के बाद सुशील कुमार को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ जा सका था। पिछले एक साल से सुशील कुमार जेल में बंद हैं।