सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर एक बार फिर राज्य के सियासी पारे को गरमा दिया है। दरअसल इस चिट्ठी में सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को गुर्जर समुदाय और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण देने के वादे की याद दिलायी है। सचिन पायलट ने कहा है कि चुनावी घोषणा के बावजूद राज्य में हुई कई भर्तियों में अभी तक इस आरक्षण को लागू नहीं किया गया है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम का यह पत्र शनिवार को मीडिया में जारी हुआ। पायलट ने चिट्ठी में लिखा कि कांस्टेबल भर्ती 2018 और रीट भर्ती 2018 में भी पांच फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया। इसके अलावा सचिन पायलट ने देवनारायण बोर्ड और देवनारायण योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों के ठप्प होने का भी जिक्र चिट्ठी में किया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच हुई तकरार से ही राजस्थान सरकार पर संकट के बादल छा गए थे। हालांकि लंबे समय तक टकराव रहने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के हस्तक्षेप से सचिन पायलट मान गए थे, जिसके बाद राजस्थान सरकार का संकट छंट गया था।
वहीं सचिन पायलट ने देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की समस्या पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। सचिन पायलट ने कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा है कि वह बिल्कुल सही है। भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर 2 करोड़ नौकरियां हर साल दी जाएंगी। इसके बदले में बीते कुछ महीनों में करोड़ों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में भी कटौती की जा रही है।
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट कर कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इनमें चीन का सीमा पर आक्रामक रुख, नौकरियों में कटौती, बढ़ती बेरोजगारी और जीडीपी में बड़ी गिरावट जैसे मुद्दे शामिल थे।