शनिवार को हनुमान जयंती थी और इस मौके पर कई जगह शोभायात्रा निकाली गई और इसमें हिंसा की खबरें सामने आई। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी हुई तो वहीं रुड़की में भी शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच भिड़ंत हुई, जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई। हनुमान जयंती के मौके पर हुई पत्थरबाजी के बाद यूपी पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस भी अलर्ट पर है।
रूड़की में हुई पत्थरबाजी: दरअसल रुड़की के भगवानपुर में देर रात हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभायात्रा निकाली जा रही थी और इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया, जिससे लोग भड़क गए और दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें मंडावर चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
उत्तराखंड के भगवानपुर की घटना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों व धार्मिक स्थलों के पास गश्त बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर किसी भी अधिकारी की ओर से लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कई जिलों में पुलिसबल की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पीएसी तैनात की गई है।
बता दें कि शनिवार रात दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बजरंग दल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं लेकिन पुलिस ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और क्षेत्र के सभी स्थानों पर सुरक्षाबलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी को भी एक जगह पर एकत्रित नहीं होने का निर्देश दिया गया है।
वहीं दिल्ली में हुई घटना के बाद यूपी पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए हमने फील्ड अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों और दिल्ली से सटे इलाकों में गश्त करने और पर्याप्त बल तैनात करने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम दिल्ली पुलिस के साथ रियल टाइम जानकारी साझा कर रहे हैं।”