Mayawati Birthday : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में बसपा कार्यकर्ता मायावती का 67वां जन्मदिन मना रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान केक को लेकर ऐसी छीना-झपटी हुई कि इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी, हालात यह हो गए कि केक को छीनकर भाग रहे लोग एक दूसरे पर गिर गए। दरअसल बसपा अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर संभल सदर कोतवाली इलाके के जमाल पैलेस में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया था।
बसपा नेता ने कहा “खुशी में सब जायज”
बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था। जैसे ही केक कटने की बारी आयी, केक को पाने के लिए भगदड़ मच गयी, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, इस कार्यक्रम को लेकर मची लूट को लेकर बसपा नेता शकील कुरैशी ने कहा कि खुशी के माहौल में ये सभी कुछ जायज होता है क्योंकि इसमें सभी लोग अपने होश को खो बैठते हैं। उन्होने कहा कि ऐसा हादसा कहीं भी हो सकता है, कार्यक्रम में धक्का मुक्की तो होती है, एक हजार लोगों के आने का अनुमान था लेकिन 6 से 7 हजार लोग आ गए थे।
‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया गया जन्मदिन
बहुजन समाज पार्टी ने 15 जनवरी को पार्टी प्रमुख मायावती के 67वें जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया,पार्टी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी प्रदेश इकाई कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती अपनी कृति के 18वें संस्करण- “मेरे संघर्षमय जीवन और बसपा आंदोलन का यात्रा वृतांत” का विमोचन भी किया।
मायावती ने क्यों लिया गठबंधन ना करने का फैसला ?, देखें VIDEO
बहुजन समाज पार्टी ने ट्वीट किया था कि बहुजन मिशन को समर्पित, सामाजिक परिवर्तन की नेता, हमारी आदर्श, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमारी प्रेरणा स्रोत, हमारी मार्गदर्शक आदरणीय मायावती जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
पार्टी ने सोनू निगम, कैलाश खेर, उदित नारायण, जावेद अली और प्रिंस के जन्मदिन समारोह की तैयारी में गीतों की एक श्रृंखला जारी की है, जिसमें उन्हें वंचित समुदाय के अधिकारों के लिए एक सेनानी के रूप में सराहा गया है।