Gujarat Polls: गुजरात में गुरुवार (1 दिसंबर 20220 को पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच खबर आयी कि गोधरा पहुंचे कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) की सभा में हंगामा हो गया। खबरों के मुताबिक, बुधवार रात मुस्लिम बाहुल्य गोधरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस सांसद इमरान की सभा में जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद उन्हें सभा छोड़कर निकलना पड़ा। वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जनता का चिल्लाकर प्यार जताना हंगामा नहीं होता।

इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने दी सफाई: कांग्रेस सांसद ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “प्रिय आजतक मैंने इस सभा में पूरे 1 घंटा 5 मिनट भाषण किया, आप जो वीडियो दिखा रहे हैं वो जनता के प्यार का है। वापसी में सभास्थल से निकलने में मुझे कम से कम एक घंटा लगा। गोपी जी आपको इतनी समझ तो होनी चाहिये कि जनता का चिल्लाकर प्यार जताना हंगामा नहीं होता।”

अपने दूसरे ट्वीट में इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, “प्रिय आजतक अपनी संवाददाता को कहिए कि जमीन पर उतर कर रिपोर्टिंग किया करें, सभाओं में ख़ुद जाया करें, तब जमीनी सच्चाई समझ में आया करे। गोपी जी आप एक ज़िम्मेदार चैनल की संवाददाता होकर झूठ परोस रही हैं, आजतक की विश्वसनीयता को खतरे में मत डालिए।”

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी पर कांग्रेस के बयान को लेकर हंगामा: जानकारी के मुताबिक ओवैसी की पार्टी पर कांग्रेस के बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय लोग कांग्रेस नेताओं के द्वारा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM को लेकर दिए गए बयान से नाखुश थे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और प्रतापगढ़ी का घेराव कर दिया। जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख इमरान प्रतापगढ़ी को बीच सभा से ही निकलना पड़ गया।

दरअसल, इमरान प्रतापगढ़ी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए प्रचार करने गोधरा पहुंचे थे। मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने के चलते इस सीट पर कांग्रेस और AIMIM के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। रैली के संबोधन के बीच इमरान ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को लेकर बोलना शुरू किया। इसी बीच भारी तादाद में ओवैसी समर्थक वहां आ पहुंचे। जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। माहौल को देखते हुए कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने दखल दिया और इमरान प्रतापगढ़ी को सभा के बीच से सुरक्षित निकाला।