राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी अब मुगल सल्तनत के शहजादे दारा शिकोह को अच्छे मुस्लिम के रूप में प्रचारित करने के मकसद से एक गोष्ठी करने जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (11 सितंबर) को होने वाली इस गोष्ठी में संघ और बीजेपी के कई प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल होंगे। इनके अलावा हाल ही में केरल के राज्यपाल नियुक्त हुए आरिफ मोहम्मद खान भी रहेंगे। इस संगोष्ठी का नाम ‘दारा शिकोहः हीरो ऑफ द इंडियन सिंक्रेटिस्ट ट्रेडिशन्स’ रखा गया है। इसका मकसद दारा शिकोह को हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने वाले अच्छे मुस्लिम के रूप में प्रचारित करना है।

संघ का संगठन करेगा आयोजनः आरएसएस के हाल ही में बने समूह ‘एकेडमिक्स फॉर नेशन’ द्वारा आयोजित की जा रही इस संगोष्ठी को संघ के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल भी संबोधित करेंगे। इनके अलावा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज, सेंट्रल एशियन स्टडीज स्कूल ऑफ लैंग्वेज सैयद ऐनुल हसन भी शिरकत करेंगे।

National Hindi Khabar, 11 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

संघ प्रमुख ने की थी मदनी से मुलाकातः दारा शिकोह को अच्छे मुस्लिम के रूप में प्रचारित करना सालों से संघ के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। संघ के इस कार्यक्रम को भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के निर्माण दृष्टि से भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम से कुछ दिन पहले ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जमीयत लीडर मौलाना अरशद मदनी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच हिंदू-मुस्लिम एकता पर बातचीत हुई थी।

दारा शिकोह के नाम पर रखा था रोड का नामः बीजेपी हमेशा से शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को अच्छे मुस्लिम व्यक्तित्व के रूप में प्रचारित करती रही है। 2017 में दिल्ली के डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह के नाम पर रख दिया गया था। इसके बाद दारा के बड़े भाई औरंगजेब के नाम पर रखे गए रोड का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था।

भाई ने कर दिया था सिर कलमः 20 मार्च 1615 को अजमेर के तारागढ़ फोर्ट में जन्मे दारा शिकोह शाह जहां के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने अपने पिता और बड़ी बहन जहांआरा बेगम द्वारा जीते गए सिंहासन को लिया था। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए काम किया था। 1659 में दारा शिकोह के छोटे भाई औरंगजेब ने उनका सर कलम कर दिया था। बाद में औरंगजेब बादशाह बना और अपने नाम के साथ आलमगीर (दुनिया का राजा) जोड़ लिया।