राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ 1 से 14 अगस्त तक पाकिस्तान के झंडे और पुतले फुकेंगा। आजादी के बाद देश के बंटवारे को दुखद मानते हुए इसपर गुस्सा जाहिर किया जाएगा। शाखा के मेरठ प्रांत के संयोजक कदीम आलम एडवोकेट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा लेकिन साथ-साथ बंटवारे का जो दुख है उसको लेकर भी आवाज बुलंद की जाएगी। इसके लिए 14 अगस्त हर जिले में पाक के झंड़ों और पुतलों को फूंकने की योजना है।

इसके अलावा इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि की पीओके को भारत को वापस लौटाने की मांग की जाएगी। मंच ने हमेशा इस हिस्से को भारत का अभिन्न हिस्सा माना है। 14 दिन तक एक आंदोलन के जरिए इस मांग को दोहराया जाएगा। संयोजक कदीम आलम ने आगे कहा कि भारतवासियों को अंग्रेजों से आजादी की जितनी खुशी मिली थी पाकिस्तान के भारत से अलग होने के बाद उतना ही ज्यादा दुख हुआ।

संयोजक ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा हर जिले में रक्तदान कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए अभी से जिलेवार संगठन की मदद से तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बकरीद के दिन से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। क्योंकि बकरीद का पर्व भी तीन दिनों तक मनाया जाता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसके जरिए बताएगा कि कुर्बानी के साथ-साथ रक्त देकर भी वह जरूरतमंदों की मदद कर पुण्य कमा सकते हैं।

वहीं इस बार शिवरात्रि पर चलने वाली कांवड़ यात्रा में पश्चिमी यूपी के जिलों में जगह-जगह शिविर लगाकर शिवभक्तों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप लगाएगा। इसके साथ कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देने वाले पर्चे बांटे जाएंगे।