RRB Railway Ahmedabad Group D Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ग्रुफ डी की भर्तियों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं। इसकी आंसर की 11 जनवरी को जारी की गई थी। दूसरी तरफ असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती के दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा की आंसर-की का भी इंतजार जारी है। अहमदाबाद जोन के नतीजों का ऐलान RRB जल्द करने वाला है।
अहमदाबाद के छात्रों के लिए रिजल्ट देखने की प्रोसेसः अहमदाबाद जोन के छात्र रिजल्ट देखने के लिए http://www.rrbahmedabad.gov.in/ पर जा सकते हैं। परीक्षा के नतीजे देखने में दिक्कत न हो इसलिए हम आपको पूरी प्रोसेस बता रहे हैं। सबसे पहले अपने संबंधित जोन की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद CEN 2 Group D Result पर क्लिक करें। यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी। ये जरूरी जानकारियां सबमिट करते ही रिजल्ट देख सकेंगे। पास होने वाले छात्र इस रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें।
वीडियोः Railway की परीक्षा देने वालों के लिए बड़ा ऐलान
महिलाओं वजन और समय में मिलेगी छूटः फिजिकल एंड्युरेंस टेस्ट (PET) में लैंगिक आधार पर नियमों में छूट दी गई है। इस परीक्षा में वजन उठाकर चलना और नियत समय में एक किमी की दौड़ शामिल है। महिलाओं को वजन और समय आदि में छूट दी गई है।