Mehrauli Murder Case: पिछले कुछ दिनों से हुए श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद से लगातार इस मामले में नए – नए मामले सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। श्रद्धा के दोस्तों की इंस्टाग्राम चैट (Instagram Chat) से पता चला है कि उसके लिव-इन-पार्टनर (Live-In-Partner) आफताब पूनावाला उसे बुरी तरह से मारता था। आफताब ने श्रद्धा को इतनी बुरी तरह से पीटा (Brutly Biten) था कि वो उठ भी नहीं पा रही थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल Hospital में भर्ती होना पड़ा था। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि ये चैट तब की है जब वो दोनों मुंबई के वसई में रहते थे। वहीं कोर्ट ने इस मामले में 5 दिनों के भीतर आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग की है।
2020 में श्रद्धा (Shraddha) को मारने (Killing) की कोशिश की थीः श्रद्धा का दोस्त
श्रद्धा ने अपने राहुल रॉय नाम के एक दोस्त को बताया था कि उसे शक है कि आफताब के और भी लड़कियों के साथ संबंध हैं और इसके लिए आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। तब राहुल ने श्रद्धा की पुलिस में आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने में मदद की थी पुलिस ने आफताब को हिरासत में लेने की बात कही तो श्रद्धा ने पीछे हटते हुए कहा था कि रिलेशनशिप में ऐसा होता रहता है।
व्हाट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) में मैनेजर (Manager) को बताई आफताब की दरिंदगी (Aftab’s Brutality)
श्रद्धा ने अपने मैनेजर को व्हाट्सएप चैट में लिखा,”मैं आज काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकि कल की पिटाई की वजह से मेरा बीपी लो हो गया है और मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। मैं अपने बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही हूं।” श्रद्धा ने अपने मैनेजर को अपनी एक सेल्फी भी शेयर की जिसमें वो बुरी तरह से चोटिल दिखाई दे रही थी। इस चैट का स्क्रीनशॉट और वो फोटो जो श्रद्धा ने मैनेजर को भेजी थी अब दिल्ली पुलिस के पास हैं। इन सबूतों से इस बात की भी पुष्टि होती है कि श्रद्धा को आफताब की पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि करते हैं।
पुलिस (Police) आफताब (Aftab) पर थर्ड डिग्री (Third Digree) ने इस्तेमाल करेः कोर्ट
महरौली के श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी और श्रद्धा के लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने से मना किया। आफताब पर अपनी लिव-इन-पार्टनर हत्या कर उसके कई टुकड़े कर दिल्ली के जंगलों में फेंकने का आरोप है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। आफताब पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
जानें श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक क्या हुआ (Shraddha Murder Case Timeline)
- आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने 18 मई 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
- इसके बाद आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया और तीन सप्ताह तक शव के टुकड़ों को वो बाहर ले जाकर फेंकता रहा।
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि हत्या से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था।
- पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक वह इमोशनल हो गई और रोने लगी। ये देख मेरे कदम पीछे हट गए।
- 15 सितंबर को श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को इस बात का पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
- 9 नवंबर 2022 को मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
- 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनवाला को गिरफ्तार कर लिया था।
- दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को कोर्ट से आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन मांगी। पुलिस का कहना है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
- 18 नवंबर को दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी आफताब के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए।
- 18 नवंबर को श्रद्धा की उसके मैनेजर के साथ व्हाट्सऐप पर हुई चैटिंग मिली जिसमें आफताब की दरिंदगी का पता चलता है।
- 18 नवंबर को श्रद्धा के एक दोस्त ने राहुल रॉय ने बताया कि 2 साल पहले भी आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। लेकिन श्रद्धा ने एफआईआर के बाद कानूनी कार्रवाई नहीं कि ये कहते हुए कि रिलेशनशिप में ये सब चलता है।
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि महरौली के छतरपुर में आरोपी आफताब के फ्लैट का क्राइम टीम और एफएसएल के विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस जंगल के कुछ हिस्सों में तलाशी अभियान चलाए गए, जहां से कटी हुई हड्डियां बरामद की गई हैं।
पुलिस (Police) ने आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ऑफिस (Office) के पास सबूत इकट्ठा किए
श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम आफताब के गुरुग्राम ऑफिस पहुंचकर दिल्ली पुलिस ने ऑफिस के आस-पास से प्लास्टिक का ढेर सारा सामान इकट्ठा किया और बैग में भर कर ले गई हालांकि इसके बारे में दिल्ली पुलिस ने खुलासा नहीं किया। पुलिस ने बताया कि पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट कर दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंक दिया।
