Rohini Acharya on Tej Pratap Yadav: अनुष्का यादव विवाद के चलते लालू प्रसाद यादव के परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पारिवारिक खटास राजनीति में भी देखने को मिली क्योंकि इस सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महुआ सीट से भाई के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारा है। महुआ के चुनावी समर को लेकर अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भाई तेज प्रताप यादव की जीत की कामना की है।
दरअसल, शनिवार को राघोपुर विधानसभा सीट पर अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए रोहिणी आचार्य ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मीडिया से भी उन्होंने बातचीत की तो मीडियावालों ने उनसे महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरे तेज प्रताप यादव को लेकर भी सवाल पूछा। जिस पर रोहिणी आचार्य का जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या के बाद थाने के सामने से कैसे गुजरा आरोपी?
रोहिणी ने तेज प्रताप को दिया जीत का आशीर्वाद
तेज प्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “वह भी मेरा भाई है और बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं।” रोहिणी आचार्य ने कहा, “अपने भाई को बहन हमेशा खुश ही देखना चाहती है।” ध्यान देने वाली बात यह है कि जब तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला गया था, तो उस समय तेज प्रताप यादव ने संजय यादव ने गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर उठाए सवाल, केंद्रीय सशस्त्र बलों से जुड़ा है मामला
संजय यादव को लेकर था टकराव
उस दौरान ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि तेज प्रताप यादव की तरह ही रोहिणी आचार्य भी संजय यादव से नाराज हैं। इसके पीछे उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स का हवाला भी दिया जा रहा था। हालांकि, इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने खुद कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, और न ही खुलकर संजय यादव के मुद्दे पर बात की।
सबकुछ ठीक दिखाने की कोशिश में आरजेडी
तेज प्रताप यादव को लालू परिवार से निकाले जाने के बाद कई महीनो तक परिवार में आंतरिक टकराव की स्थिति थी लेकिन अब चुनाव से पहले यह दिखाने की पूरी कोशिश की जा रही है कि परिवार के अंदर सब कुछ ठीक है। यह संदेश जनता को देने के लिए लंबे वक्त से नाराज बताई जा रहीं रोहिणी आचार्य खुद अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर सीट पर चुनाव करने पहुंचीं थीं।
यह भी पढ़ें: ‘धर्म के सामने आने वाले संकट कभी स्थायी नहीं होते’, वाराणसी में बोले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
