Lok Sabha Election 2019 के छठे चरण में मतदान के बाद पोस्ट की गई रॉबर्ट वाड्रा की वोटिंग सेल्फी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई। दरअसल गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा रविवार (12 मई) को दिल्ली में मतदान के लिए पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी पोस्ट की। लेकिन इस पोस्ट के साथ जो कैप्शन उन्होंने लिखा उसी के चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

कैप्शन में ऐसा क्या था? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा अधिकार हमारी ताकत। सभी को घर से निकलकर वोट देना चाहिए। हम सभी को अपनों और अपने देश के लिए सुरक्षित भविष्य तैयार करने के लिए सहयोग की जरूरत है।’ यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके साथ जो झंडा उन्होंने लगाया, वो भारत का नहीं बल्कि पराग्वे का था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

National Hindi News, 13 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

गलत झंडे के साथ रॉबर्ट का ट्वीट जिसे बाद में हटा लिया गया (फोटोः @ragarwal)

बाद में किया नया ट्वीटः काफी देर तक लोग वाड्रा का मजाक उड़ाते रहे। हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटाकर तिरंगे के साथ एक नया ट्वीट किया। रोहित अग्रवाल नाम के एक यूजर ने वाड्रा की गलत झंडे वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘खुशी हुई, आपने गलती ठीक कर ली। यह वाकई असहज करने वाला होता है कि देश के प्रथम दामाद को अपने देश और पराग्वे के झंडे में अंतर नहीं पता।’

लोगों ने यूं लिए मजेः ट्विटर पर लोगों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है भारत का झंडा कैसा दिखता है? वहीं एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा, ‘वाड्रा ने खुद को पराग्वे का नागरिक घोषित कर दिया है।’

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में अब तक छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बची है। 19 मई को बची हुई 59 सीटों पर मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019