दिल्ली के द्वारका में नवादा मेट्रो स्टेशन के पास लूट का एक मामला सामने आया है। जहां दो अज्ञात लुटेरे कॉर्पोरेशन बैंक की पूरी एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार (19 मार्च) को बताया कि एटीएम मशीन के अंदर करीब 30 लाख रुपये थे। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार – मंगलवार की रात को हुई। लुटेरों ने ग्रीस से सीसीटीवी कैमरे ढक दिए थे। कॉर्पोरेशन बैंक के प्रबंधक ने मंगलवार को इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। शाखा प्रबंधक ने अपनी शिकायत में कि बैंक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होता है और इसके बाद बैंक और एटीएम दोनों को बंद करने की जिम्मेदारी ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड की होती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात को गार्ड एटीएम का शटर गिराना भूल गया।
बैंक से गायब थी एटीएम मशीनः अपनी शिकायत में बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि जब स्टाफ मंगलवार ( 18 मार्च) को बैंक आया तो उन्होंने देखा कि बैंक से पूरी एटीएम मशीन गायब थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे घटना में बैंक कर्मचारियों की मिले होने की बात से इनकार नहीं कर रहे हैं। उन्हें गार्ड पर शक है कि वह बैंक का शटर खींचना कैसे भूल गया। यह बात जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
दिन भर की खबरों के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
सीसीटीवी कैमरे के काटे तारः अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि लुटेरे एटीएम आए और मशीन के बाहर लगे सीसीटीवी के लेंस को ग्रीस से ढकने के बाद उसके तार काट दिए। इसके बाद वह एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए। द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों की टीम बनाई है।