Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव ( Gujarat elections) के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोधरा (Godhra) में मंगलवार को प्रचार करते हुए कहा कि 20 साल पहले गुजरात में शांति और विकास के लिए राम भक्तों के बलिदान ने एक युग की शुरुआत की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोधरा (Godhra) में एक रोड शो की अगुवाई कर रहे थे। उनके इस रोड शो में भाजपा (BJP) के झंडों से सजा एक बुलडोजर भी दिखाई दे रहा था। जनरल सिविल अस्पताल के सामने से शुरू हुए रोड शो में लगभग 100 बाइक नजर आ रही थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक खुले ट्रक में खड़े थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 वर्ष पहले जो बलिदान गोधरा में हुआ राम भक्तों के उस बलिदान ने गुजरात को एक मॉडल के रूप में आगे बढ़ाया है।

गुजरात (Gujarat) के चुनावी अभियान में योगी

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गोधरा (Godhra) में हुए रोड शो से पहले वह महिसागर के लुनावाड़ा में पहुंचे थे। जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी ने 2017 में जीत हासिल की थी वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। आणंद के उमरेठ में भी योगी आदित्यनाथ ने रैली की जहां भाजपा 2017 में जीती थी। वह डभोई गए और आखिर में गोधरा में रुकें जहां भाजपा के सी के राउलजी विधायक है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान हिंदू गौरव का आह्वान किया। धार्मिक संदर्भों के अलावा उन्होने अपने भाषणों में महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल का भी जिक्र किया।

मोदी को रावण कहने पर बवाल, राजनाथ बोले – जनता देगी जवाब, देखें Video

लोगों ने कहा योगी को देखने आए हैं

गुजरात के गोधरा से भाजपा के मौजूदा विधायक सीके राउलजी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके समर्थन में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया,जिसके बाद एक सार्वजनिक संबोधन हुआ। रोड शो के दौरान द इंडियन एक्सप्रेस ने कम से कम एक दर्जन लोगों से बात की। यह लोग नहीं जानते थे कि गोधरा का मौजूदा विधायक कौन हैं। इनमें से अधिकतर का कहना था कि वह यूपी के सीएम को देखने या सुनने आए थे।