उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बछों की मौत हो गयी। डौकी क्षेत्र में गुरुवार (11 मई) सुबह हुए हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ जब बच्चे स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने बच्चों को रौंद दिया। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार कार ने स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को रौंद दिया

गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई जबकि कुछ बच्चे टक्कर के दौरान दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस वालों की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। जानकारी के मुताबिक, बच्चे इलाके के स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ते थे।

सपा नेता महावीर सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में मौत

इटावा से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह सड़क हादसा देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जब वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से अपनी कार से इटावा वापस लौट रहे थे। इस हादसे में उनके ड्राइवर और एक अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आगरा के जीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। महावीर सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख प्रकट किया है।