Bihar murder: बिहार के रोहतास जिले में करगहार पैक्स के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता विजेंद्र यादव की रविवार (4 सितंबर, 2022) को करगहार के निमडिहारा रोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक विजेंद्र यादव खेत पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार छह बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें दो गोलियां राजद नेता को लगीं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ‘एक गोली सिर और एक गर्दन में लगी है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम कोचास मार्ग को जाम कर दिया। करगहार बाजार में भी दुकानें बंद रहीं। आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपराधियों के बेखौफ होने को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में अपराधियों ने घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक फौजी की हत्या कर दी गई, एक बेटी को गाली मार दी गई। यह क्या हो रहा है बिहार में? उन्होंने कहा था कि लाठी में तेल पिलाने वालों की सरकार आ गई है, इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

मई, 2022 में तेजस्वी यादव की पार्टी के छात्र नेता की हत्या

बता दें, इसी साल मई में बिहार के गोपालगंज में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी के एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तेजस्वी यादव का करीबी बताया जाने वाला राम इकबाल यादव एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया था।

साल 2019 में शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या

2019 में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी वर्ष, पार्टी के एक अन्य नेता रघुवर राय की कल्याणपुर में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।