बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से एक मौका देने की बात कही। तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “तेजस्वी ने जो कहा, वह किया और जो कह रहा है, वह करेगा, उम्र कच्ची हो सकती है तेजस्वी की पर जुबान पक्की है।”

तेजस्वी यादव ने कहा, हर जाति, हर धर्म के लोगों को वह साथ लेकर चलेंगे और सरकार बनने के 20 दिन के अंदर एक कानून बनाया जाएगा, इसके तहत ऐसे परिवार जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे हैं।

कांग्रेस के लिए चुनौती बनेगा उसी का पुराना गढ़, नए उम्मीदवारों को देनी होगी अग्नि परीक्षा

उम्मीदों का छक्का लगाऊंगा- तेजस्वी

बिहार की विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि लोग हाथ उठाकर बताएं कि क्या उन्होंने कभी किसी का नुकसान किया है? उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्हें एक मौका मिलेगा तो उनकी नौकरी पक्की होगी और उनकी उम्मीदों का छक्का लगाने का काम वह खुद करेंगे।

बिहार के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव अपनी पुरानी राघोपुर सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल का मोदी पर हमला

इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें दम नहीं है।

शाह ने महागठबंधन को बताया ठगबंधन

इस बीच राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला बोला और इसे ठगबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं लेकिन यह दोनों ही पद खाली नहीं हैं।

जब ललन सिंह पर बुरी तरह झल्ला गए थे लालू