खाने के शौकीन राजद प्रमुख लालू यादव को जेल में अब मछली खाने का मन कर रहा है। उनकी खराब सेहत को देखते हुए रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें ऐसे खाने पर अंकुश रखने के लिए कहा है, हालांकि मछली खाने की अनुमति मिल गई है, लेकिन सप्ताह में एक बार वो भी सिर्फ दो पीस।

दरअसल चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है। राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनका शुगर भी बढ़ा हुआ है और किडनी में भी समस्या है। इसी को लेकर जब डॉक्टरों ने उनका डाइट चार्ट बनाने का फैसला किया तो लालू अपनी मछली खाने की इच्छा को रोक नहीं सके और डॉक्टरों से इसके लिए अनुमति मांग बैठे।

डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव को कम नमक और कम प्रोटीन खाने की सलाह दी गई है। ऐसे में मछली खाना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है, फिर भी उनकी इच्छा को देखते हुआ डॉक्टरों ने सप्ताह में एक दिन मछली खाने की इजाजत दे दी है।

डॉक्टरों के अनुसार दवा के अलावा लालू यादव के लिए डाइट चार्ट भी तैयार किया गया है। उन्हें प्रोटीन और नमक का सेवन कम करने की सलाह दी गई है। उनकी किडनी सामान्य क्षमता से 20 प्रतिशत कम काम कर रही है जो खतरे का एक संकेत है। डॉक्टर लालू यादव के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रहे हैं और शुरू में दवाओं के माध्यम से उनकी बीमारियों का ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

डाइट चार्ट के अनुसार लालू यादव को दूध, दही, पनीर का ज्यादा सेवन करने के लिए कहा गया है। रोटी, सब्जी और थोड़ा चावल वो खा सकते हैं। दाल में सिर्फ मूंग ही खाने की सलाह दी गई है। उन्हें ड्राइ फ्रुट्स भी खाने से मना किया गया है।

बता दें कि 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद, उन्हें जेल भेज दिया गया था। जहां से उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए रिम्स में स्थानांतरित कर दिया गया। रिम्स ने लालू की देखभाल के लिए डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम बनाई है। यही डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज कर रहे हैं।