बिहार में बीजेपी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब अंबेडकर का घोर अपमान किया है।

बीजेपी का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू ने अंबेडकर की तस्वीर को सम्मान नहीं दिया। बिहार बीजेपी के भी तमाम नेता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मैदान में उतर आए लेकिन आरजेडी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी बेवजह इसे मुद्दा बना रही है।

बताना होगा कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बिहार में बीजेपी-जेडीयू के अगुवाई वाले एनडीए और आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीधा-सीधा मुकाबला है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं।

सम्राट चौधरी ने भी बोला हमला

राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि लालू परिवार हमेशा अपने कदमों में बाबा साहेब और दलित समाज को रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन बिहार की राजनीति का काला अध्याय है।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस घटना को संविधान का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “अंबेडकर हमारे संविधान के स्तंभ हैं और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। इस तरह का व्यवहार सामंती मानसिकता को दर्शाता है।” समस्तीपुर सीट से लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने राजद पर दलित और महादलित समुदायों को धोखा देने का आरोप लगाया।

बर्थडे पर ये क्या हो गया? RJD के बड़े नेता ने लालू यादव की तस्वीर पर पहना दी माला

20% आबादी है दलित समुदाय की

बिहार में लगभग 20% आबादी दलित समुदाय की है और ऐसे में यह माना जा रहा है कि एनडीए और बीजेपी इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव तक गर्म रखना चाहेंगे क्योंकि राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया है।

लालू की छवि खराब करने की कोशिश- आरजेडी

बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए आरजेडी नेताओं ने कहा कि वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया है और ऐसा करके लालू प्रसाद यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। आरजेडी ने कहा है कि ऐसा दलित मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। लालू यादव का स्वास्थ्य खराब है लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के लोग बयानबाजी कर रहे हैं। बताना होगा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही रेल मंत्री भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लालू यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी मां हो गई थीं निराश, जानें क्या था पूरा किस्सा