Mulayam singh yadav: सोमवार (10 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में समाजवादियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के महाअधिवेशन में मुलायम सिंह यादव के निधन को भारतीय राजनीति की अपूर्णनीय क्षति बताया। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया कि वो कैसे मुलायम सिंह यादव और शरद यादव के साथ मिलकर पार्लियामेंट में धमाल मचाया करते थे।
लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन को भारतीय राजनीति की अपूर्णनीय क्षति बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसे मुलायम सिंह यादव और शरद यादव के साथ मिलकर पार्लियामेंट में धमाल मचाया करते थे। उन्होंने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव), शरद यादव और मैं तीन आदमी लोकसभा में रह करके पूरे लोकसभा को जागरुक और लड़ाकू हम लोगों ने बनाया उसमें एक हमारे नेता अब नहीं रहे और अब उनकी क्षतिपूर्ति मुश्किल है।
नेता जी के अंतिम संस्कार में जाएंगे तेजस्वी यादव
लालू प्रसाद यादव ने आगे बताया कि वो नेता जी के अंतिम संस्कार में जाने वाले थे उन्होंने अखिलेश जी से बात भी की लेकिन वो अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सिंगापुर वहां नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सिंगापुर जाना है। तेजस्वी यादव नेता जी के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। तेजस्वी यादव नेताजी के अंतिम संस्कार में शरीक होने के लिए सैफई जा रहे हैं।
नाम लिए बिना एनडीए सरकार पर बोला हमला
इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने वहां उपस्थित समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमें उन लोगों को सत्ता से हटाना होगा। उन्होंने कहा कि जितने लोग यहां भीड़ में खचाखच भरे हुए हैं उससे कहीं ज्यादा लोग बाहर खड़े हैं जो हमे सुन रहे है। लालू प्रसाद यादव ने कहा मैं सभी से अपील करता हूं कि सब लोग मिलकर उन्हें सत्ता से हटाएंगे न… सब लोग एक बार हाथ उठाकर बोलिए सब एक जुट हैं न … जब सब लोग एकजुट रहेंगे तभी हम उन्हें सत्ता से हटा पाएंगे।