उत्तर प्रदेश में ब्लॉक पंचायत चुनाव में दो महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, इस बीच कानपुर देहात में एक महिला के साथ पुलिसकर्मी की जोर आजमाइश का मामला सामने आया है। इस घटना की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें पुलिसकर्मी को महिला के ऊपर टांगें क्रॉस कर के बैठे देखा जा सकता है। जहां पुलिस का कहना है कि यह घटना पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़े महिला के गिरने से हुई, वहीं इस मामले में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आश्चर्य न करें, ये उत्तर प्रदेश है।”

क्या बोले सूर्य प्रताप सिंह?: सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करने और झूठे आरोप लगा कर बदनाम करने के आरोप में केसों का सामना कर रहे पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लगातार सत्तापक्ष को घेरने में जुटे हैं। उन्होंने शनिवार देर रात किए गए ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आश्चर्य न करें, ये उत्तर प्रदेश है। ये मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दरोगा’ का ईमानदार पात्र नहीं अपितु एक अबला की छाती पर सवार यूपी के लठतंत्र का क्रूर प्रतिनिधि है। सत्ता के जूती तले कुचलता लोकतंत्र देखना है तो यूपी में कदम रखना लेकिन जरा संभल कर।”

लखीमपुर खीरी में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी, पूर्व IAS ने योगी सरकार पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को घेरा: बताया गया है कि जिस मामले को लेकर सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार को घेरा है, वह कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के पुखरायां चौकी का है। यहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी, इसी दौरान फोटो में दिख रहा वाकया हुआ। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कृपा पात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है। भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं। घोर निंदनीय। नहीं चाहिए भाजपा।”

यूपी पुलिस ने दी सफाई, जारी किया घटना का वीडियो: इस वायरल फोटो को लेकर कानपुर देहात पुलिस ने सफाई के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। कानपुर देहात के एसपी का कहना है कि तस्वीर में दिखने वाली आरोपी के गांव की महिला ने दारोगा का कॉलर पकड़ के खींचा, जिससे शायद वह गिर गई, उसके साथ चौकी इंचार्ज भी गिर गया। महिला ने कॉलर छोड़ा तो वह वहां से चला गया। लेकिन महिला की तहरीर पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे इस मामले की जांच की जा रही है।