बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के जीत-हार के तमाम दावों के बीच राज्य में 52 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें लगी हुई हैं। इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में 5000 से भी कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ था। ऐसे में राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी, यह तय करने में इन सीटों की अहम भूमिका होगी।
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला रहा था। महागठबंधन को 110 जबकि एनडीए को 125 सीटें मिली थी। 243 सीटों वाली बिहार की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है।
महागठबंधन को कितनी सीटें मिली थी?
अगर इन 52 सीटों के चुनाव नतीजों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि 2020 में इसमें से 15 सीटें आरजेडी ने, 9 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। इसके अलावा महागठबंधन के सहयोगी दलों- सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन को एक-एक सीट पर जीत मिली थी। इसके अलावा 16 सीटों पर आरजेडी, 7 पर कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन 2 पर और सीपीआई एक सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी।
अब बात करते हैं कि 52 सीटों पर एनडीए का प्रदर्शन कैसा रहा था। एनडीए में शामिल जेडीयू ने 13, बीजेपी ने 9 सीटें जीती थी। पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।
इन 52 सीटों में से जेडीयू 13, बीजेपी 10 और वीआईपी 2 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।
एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-जेडीयू?
12 वोटों से मिली थी जीत
अब बात करते हैं कि इन 52 सीटों में से कौन सी ऐसी सीटें हैं, जिन पर चुनावी मुकाबला बेहद करीबी रहा था। इनमें से नालंदा जिले की हिलसा विधानसभा सीट पर जेडीयू को 12 वोटों से और शेखपुरा जिले के बरबीघा में 133 वोटों से जीत मिली थी। हजारीबाग जिले के रामगढ़ में आरजेडी ने 189 वोटों से जीत दर्ज की थी।
ऐसी ही कुछ और सीटों में आरक्षित भोरे सीट पर जेडीयू को 462 वोटों से, डेहरी सीट पर आरजेडी को 464 वोटों से, बछवाड़ा में बीजेपी को 484 वोटों से और चकाई विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार को 581 वोटों से जीत मिली थी।
कुढ़नी और बखरी विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर क्रमशः 712 और 777 वोटों का रहा था।
बिहार चुनाव: क्या पवन सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव? ज्योति ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात