देश में किसान प्रदर्शन के मुद्दे पर रिपब्लिक भारत के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में एंकर अर्नब गोस्वामी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा में नोकझोंक हो गई। डिबेट में गोस्वामी ने SAD नेता को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो इसे सिर्फ किसानों का आंदोलन बताते थे। कोई सवाल उठाए तो उन्हें निशाने पर ले लिया जाता था। मगर वहां आज हजारों ट्रक पहुंच गए। आंदोलनकारियों को पिज्जा खिलाया जा रहा है, जिम खोल लिया गया है। प्रदर्शन स्थल पर मसाज चेयर लगा ली गई हैं। वहां पूरे मेले जैसे माहौल है। इसके लिए पैसा कहां से आ रहा, किसी ने सवाल नहीं पूछा।
सिरसा जब अर्नब के सवाल का जवाब देने लगे तभी दूसरे पैनलिस्ट बोलने लगे। इस पर वो खासे नाराज हो गए। उन्होंने अर्नब को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर मुझे बुलाया है और मैं बोल नहीं सकता तो लिख दो कि मैं कुछ बोल नहीं सकता हूं। सिरसा ने कहा, ‘जब मैं अपनी बात रखता हूं किसी और को बुला लिया जाता है, ये अच्छी बात नहीं है। हमें अपनी बात बोलने दीजिए। अगर नहीं बुलवाना चाहते हो तो मना करो, मुझे जबरन डिबेट में आने की जरुरत नहीं है। आपने बुलाया तभी मैं आया हूं।’
इसके बाद एंकर अर्नब गोस्वामी ने जब उस वीडियो का जिक्र किया जिसमें प्रदर्शनकारी किसान महिलाएं पीएम मोदी के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तभी अकाली नेता बीच में बोल पड़े। इस पर अर्नब खासे नाराज हो गए और कहा कि वो बहुत बोल लिए अब उन्हें सुनना होगा। बकौल अर्नब एक तरफा नहीं चलेगा। आपको बात सुननी होगी। 17-18 दिन हो गए। आपको बता दूं कि देश में गुस्सा है। सिर्फ ये मत सोचिए कि आपके लोगों में गुस्सा है। ऐसा नहीं है बल्कि पूरे देश में गुस्सा है। किसानों के नाम पर हद पार हो गई है। प्रदर्शन में मोदी की मौत की दुआ कर रहे हैं और हम सवाल भी ना करें। ऐसा नहीं चलेगा।
19 से 25वें मिनट के बीच डिबेट देखें-
अर्नब ने डिबेट में आगे कहा कि प्रदर्शन स्थल पर सबकुछ मजेदार हो रहा है। इसमें कितने करोड़ रुपए खर्च हुए, इसपर कोई सवाल नहीं। इसमें सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च होते हैं जिसे आजकल आंदोलन कहते हैं। अर्नब की इन बातों पर सिरसा ने जवाब दिया कि वो ऐसे किसी तरह के आंदोलन का समर्थन नहीं करते। किसान सिर्फ अपनी लड़ाई लड़ रहा है। किसान आंदोलन में किसी गलत का काम समर्थन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि ये किसान आंदोलन है। सरकार को किसानों की मांग को मानना चाहिए।