कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को (7 मार्च) राफेल डील से जुड़ी फाइल गायब होने और सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कितना राग अलापेंगे। राहुल को किसी पर भरोसा नहीं है। क्या उन्हें पाकिस्तान का सर्टिफिकेट चाहिए? रविशंकर प्रसाद ने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद और शर्मिंदगी भरा करारा दिया।

रविशंकर प्रसाद का राहुल पर पलटवार : बता दें कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘हम राहुल गांधी द्वारा बोले गए झूठ की कड़ी निंदा करते हैं। वे कितना राग अलापेंगे। उन्हें भारतीय वायु सेना पर विश्वास नहीं है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट की बात पर विश्वास नहीं है। कैग की रिपोर्ट भी वे मानना नहीं चाहते हैं। तो क्या राहुल सिर्फ पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहते हैं? क्या वह जानबूझकर या अनजाने में राफेल के प्रतिद्वंद्वियों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।’’ रविशंकर ने कहा कि राहुल के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और शर्मिंदगी भरे हैं। उन्हें देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बंद करना चाहिए।

राहुल गांधी का बयान : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को बुलाने वाले मोदी जी पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय हैं। इसके बाद राहुल ने राफेल मामले की फाइल गायब होने के बाद कहा कि केंद्र सरकार नई लाइन लाई है कि गायब हो गया। पहले 2 करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, फिर किसानों का पैसा गायब हो गया और अब तो राफेल की फाइलें भी गायब हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं।