Noida Rave Party: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की एक पॉश सोसाइटी से एक बार फिर रेव पार्टी की खबर सामने आई है। पुलिस ने छापेमारी कर इस पार्टी में शामिल कई लड़के-लड़कियों को ड्रग्स और शराब का सेवन करते हुए पकड़ा है। पार्टी कर रहे ये लड़के-लड़कियां मशहूर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई सोसाइटी के लोगों की एक शिकायत के बाद हुई। वहीं इ्स पूरे केस में एक शराब की बोतल का नीचे गिरना सबसे अहम रहा।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला नोएडा के सेक्टर-94 की हाईराइज सुपरनोवा सोसाइटी का है। बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट में पार्टीचल रही थी। इस दौरान ही किसी ने शराब के नशे में एक शराब की बोतल नीचे फेंक दी थी, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। ऐसे में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
Noida Police पहुंची तो उड़े होश
रिपोर्ट के मुताबिक, सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद जब पुलिस फ्लैट की तलाशी ले रही थी, तो वहां से करीब 39 लड़के-लड़कियों की रेव पार्टी का खुलासा हुआ, जो कि क्षेत्र के नामी गिरामी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो सभी नशे में धुत पाए गए।
Rave Party के चलते हो सकता था बड़ा फैसला
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी स्टूडेंट्स 19 से 21 साल तक के बताए जा रहे हैं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उनमें से ही किसी ने नशे में धुत इन लोगों ने ऊपर से शराब की बोतल फेंक दी, वो तो गनीमत थी कि उस वक्त वहां कोई नहीं था, लेकिन अगर बोतल किसी के लग जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि ये पार्टी 500-500 रुपये लेकर छात्रों ने खुद ही आयोजित की थी। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और यह भी नहीं बताया है कि इनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जा रहा है।