बीजेपी ने बिहार में अपने एक और सहयोगी दल की नाराजगी को दूर कर दिया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नाराजगी वाली कोई बात नहीं है जबकि पहले यह कहा जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत विधानसभा की 6 सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिली थीं।
कुशवाहा ने बुधवार शाम को कहा, “नाराजगी जैसी कोई बात नहीं होती है, बातचीत का दौर होता है… एक मुद्दा आया और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई और तमाम चीजों पर बातचीत हुई। बिहार में भी सब लोगों के साथ बात हुई है और अब कोई कंफ्यूजन नहीं है… हम भी अपने उम्मीदवारों के बारे में जल्द ही प्रेस नोट जारी करेंगे।”
नामांकन के काम में जुटेंगे- दिलीप जायसवाल
उपेंद्र कुशवाहा के साथ मौजूद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और हम सभी लोग कल से नामांकन के काम में जुटेंगे।
अलीनगर से मैथिली ठाकुर और बक्सर से आनंद मिश्रा लड़ेंगे चुनाव
जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में उपेंद्र कुशवाहा को मिली 6 सीटों के अलावा भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए MLC की एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा को देगी।
चिराग, मांझी को भी मना लिया था
बीजेपी को टिकट बंटवारे का ऐलान करने से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी नाराजगी की खबर आई लेकिन दोनों सहयोगियों को मनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को भी मनाने में कामयाबी हासिल कर ली है।