हर्ष विहार इलाके में फरवरी में बलात्कार का मामला दर्ज करा चुकी एक युवती ने खुदकुशी कर ली। युवती का आरोप था कि आरोपियों ने पहले तो शादी का झांसा देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की पर जब बात नहीं बनी तो उसके मूल गांव में जाकर बदनाम करने की योजना बनाई। तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, हर्ष विहार के सबोली में माता-पिता, दो बहनें और दो भाइयों के साथ रहने वाली 20 साल की युवती ने फरवरी में अपने साथ हुए बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की तो एक और युवक का नाम सामने आ गया। युवती 12वीं की छात्रा थी। पुलिस उस युवक को गिरफ्तार करने की योजना बना रही थी तभी पीड़ित युवती पर उस युवक ने शादी का दबाब बनाया और मामला सामाजिक स्तर पर सुलझाने की बात कही। जब युवती ने मना कर दिया तो दोनों युवकों ने पीड़ित को उसके गांव उत्तर प्रदेश के प्रतापनगर में बदनाम करने की बात कही। इसी बात से युवती परेशान रहने लगी।

बताया जा रहा है कि रविवार रात जब परिवार के लोग गर्मी में छत पर सोने गए तभी युवती ने आधी रात में फांसी लगा ली। पुलिस ने खुदकुशी से पहले लिखे पत्र को फोरेंंसिक जांच के लिए भेजकर मामले की जांच कई बिंदुओं से शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना को लेकर गुस्सा है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

उधर सोमवार को गीता कालोनी इलाके में बलात्कार का एक अन्य मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित को एक जानकार महिला चांदनी चौक में जेवर की दुकान में नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर ले गई थी। वहां 18 साल की इस पीड़ित युवती को कुछ युवकों ने कोल्ड ड्रिंक पिलाया। उसे पीते ही युवती बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसे पहले प्रलोभन भी दिया। बात बिगड़ती देख उसे धमकी दी गई। पीड़ित की आपबीती सुन कर परिजनों ने गीता कोलोनी थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।