बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीते कई दिनों से रांची के रिम्स में भर्ती है। आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और दामाद समरेश यादव लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव से पूर्व हुई इस मुलाकात के दौरान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की खबर है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि वो सिर्फ राजद अध्यक्ष का हालचाल पूछने जा रहें हैं। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के फिर से रिम्स जाने की चर्चा है।
एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है। जिसके चलते महागठबंधन के नेताओं की लगातार लालू से मुलाकात हो रही है। बता दें कि लालू यादव से इसके पहले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, तेजस्वी यादव व शरद यादव व मुकेश साहनी ने भी मुलाकात की थी। जिसके बाद आज मांझी ने भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में चुनावी चर्चा के साथ ही सीटों के बंटवारे पर भी बातचीत हुई। हालांकि मांझी ने इस बात से इंकार किया है।
लालू से मिलने के बाद मांझी ने बताया कि ये एक औपचारिक मुलाकात थी। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद हीं इस पर चर्चा होगी। लालू की सेहत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सेहत काफी खराब है और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है।
गौरतलब है कि हाल ही में उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बयान दिया था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब तय हो चुका है। जिसके बाद कुशवाहा के इस बयान पर मांझी ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात के बाद ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग को अंतिम रुप नहीं दिया जा सकता।
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के रिम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ रहा है। बीते दिन यूरिन में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार नजर बनाये हुए है। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए दामाद समरेश यादव और जीतन राम मांझी ने मुलाकात की है।

