उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। रामपुर की धरोहर को कुछ लोगों ने नष्ट करने की कोशिश की।
सीएम योगी ने कहा कि रामपुर का चाकू जब डबल इंजन की सरकार के हाथ में आता है तो यहां के गरीबों का संरक्षण करता है। गरीब की कोई जाति नहीं होती है। गरीब-गरीब होता है। बीजेपी सरकार ने यहां के भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान कुचलने का प्रयास किया। पहले सीएम आवास पर दंगाई सम्मानित होते थे।
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ और रामपुर दोनों जगह मजबूती से चुनाव लड़ रही है। पार्टी के दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज कायम है। कानून से खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब राजपाठ की बात आती है, तब वहां सहानुभूति को कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने सहानुभूति तब होती है जिसके पास खाने के लिए न हो, आने-जाने का किराया न हो। आजम खान 27 महीने बाद जेल से इसमें कोई सहानुभूति नहीं होगी। आजम खान के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी लोकतंत्र में उचित नहीं है। लोकतंत्र में कभी भी व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए। आप पार्टी के आधार, विधारधारा और सिद्धांतों के आधार पर बात कर सकते हैं।
वहीं रामपुर में सोमवार (20 जून, 2022) को आजम खान ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा था कि जो विधानसभा में अपनी जमानत खो बैठा, विधान परिषद को खैरात और भीग में मेंबर बनाकर उसे डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया है। वो अपने ही भगवान की तौहीन करके गया है। उसने कहा है कि रामराज रहेगा, अब्दुल्ला राज नहीं रहेगा। आजम खान ने कहा कि कौन कहता है कि अब्दुल्ला राज है। अब्दुल्ला को तो जिल्लत, तबाही और बर्बादी के सिबा कुछ नहीं मिलेगा। उसे तो जेल मिलेगी। रविवार ( 19 जून, 2022) को रामपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यहां कोई अब्दुल्ला राज नहीं आएगा।