Rampur BY Election: हेड स्पीच मामले में सेशन कोर्ट से राहत मिलने के बाद आजम खान (Azam Khan) ने एक बार फिर रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur BY Election) को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच बुधवार (23 नवंबर, 2022) को आजम खान जनता के बीच पहुंचे और भावुक अपील की।

आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि आप लोग जो भी मदद कर सकते हैं, वो करिए। हम और हमारे लोग अगर आपकी कसौटी पर खरे उतरते हैं तो आप लोग हमारे साथ रहिए। अगर हम लोग आपकी कसौटी पर खरे नहीं उतरते तो आप लोगों के पास इतना वक्त रहेगा कि आप हमको छोड़ सकते हैं। खान ने कहा कि शहर के वो लोग यहां शरीक हो रहे हैं, जिनको जमाना हीन भावना से देखता रहा है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादियों ने कभी समाज के बीच में दीवार खड़ी नहीं की है। खान ने कहा कि चुनाव आते हैं और चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर का यह चुनाव एक ऐसे अन्याय का इतिहास रच रहा है कि आने वाली सदियां खून के आंसू रोएंगी और हैरत करेंगी।

सपा नेता ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है। यह सभी लोग देख रहे क्या हो रहा। उन्होंने कहा कि इस वक्त टिप्पणी करने से बेहतर है कि हम और आप उसका अहसास करें। साथ ही हालात का मुकाबला करें और फतह दर्ज करें। साथ ही एक उदाहरण पेश करें कि लोकतंत्र को दमनतंत्र से नहीं दबाया जा सकता।

बता दें, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) को 2019 के हेट स्पीच मामले (Hate Speech Case) में रामपुर की सेशन कोर्ट (Rampur Session Court) ने मंगलवार को नियमित जमानत दे दी है। आजम पर आरोप था कि उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी मामले में सजा के चलते आजम खान विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था। सेशन कोर्ट (Session court) से उनकी अपील खारिज होने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने आजम की रामपुर सीट (Rampur Seat) से उप चुनाव घोषित किया था।

बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और रामपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में आजम खान के खिलाफ अप्रैल 2019 में रामपुर में केस दर्ज किया गया था।