श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी में अमेठी में निकाली जा रही शोभायात्रा के डीजे में करेंट से नौ बच्चे झुलस गए हैं। जिससे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और उसे जिससे लखनऊ भेजा गया है। घटना की सूचना पर केंद्रीय मंत्री के अपर सचिव विजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, जिलाधिकारी राकेश मिश्र और पुलिस कप्तान डा इलामारन ने घायलों का हालचाल पूछा है।

अखिलेश यादव का ट्वीट

अमेठी में करेंट से बच्चों के झुलसने की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्स पर एक बयान जारी किया है। पूर्व सीएम ने घायलों को इलाज और आर्थिक सहायता की मांग की है। घटना संग्रामपुर थाने के दुरई के पुरवा के पास की है। शोभायात्रा वापस जा रही थी। रास्ते में डीजे के बिजली लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।

झुलसने वाले बच्चों में प्रदीप सिंह, आशीष, सिद्धार्थ सिंह, सुधाकर सिंह,रोहन, दर्शन, नंदन,सूरज, निखिल,शुभम आदि सभी बच्चे हैं। इसमें नंदन की हालत गंभीर है। जिससे लखनऊ रेफर किए हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि घायलों आ इलाज चल रहा है। बाकी एक बच्चे की हालत गंभीर थी। रेफर किया गया है।