प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का प्रभाव अयोध्या और वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। इसी बात का ध्यान रखते हुए अयोध्या प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। अयोध्या में हर रोज लगभग लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए क्राउड कंट्रोल के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या से प्रयागराज की दूरी महज 160 किमी है इस वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या ज्यादा पहुंच रही है।

6 जोन और 11 सेक्टर में किया गया विभाजित

अयोध्या के एसपी मधुवन कुमार सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महाकुंभ मेले की शुरुआत से ही स्नान करने वाले लोग अयोध्या धाम में भगवान श्री राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन और डुबकी लगाने आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अयोध्या धाम को 6 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं के लिए रूट बनाया गया है और उन्हें दर्शन कराए जा रहे हैं। एक तरफ आने और दूसरी तरफ जाने का रास्ता बनाया गया है।

यूपी विधानसभा में अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा विधायक

मधुवन सिंह ने ये भी बताया कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग भी बनाई गई है। इसके साथ ही कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया भी चिह्नित किया गया है।

महाकुंभ में अबतक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।