पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। अयोध्या के हर चौराहे पर रामधुन बजाई जा रही है। शहर के मेयर गिरिशपति त्रिपाठी ने शहरवासियों के इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रामजन्मभूमि के शिखर पर भगवा ध्वज का आरोहण करेंगे।
कैसी होगी ध्वजा?
PMO के एक बयान में कहा गया है कि समकोण त्रिभुजाकार ध्वज की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। इस पर एक दीप्तिमान सूर्य की तस्वीर है जो भगवान राम के तेज और वीरता का प्रतीक है। इस पर ‘ॐ’ अंकित है और कोविदार वृक्ष की तस्वीर भी है।
पीएमओ ने कहा कि पवित्र भगवा ध्वज गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा और राम राज्य के आदर्शों का प्रतीक होगा। उसने कहा कि यह ध्वज पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर वास्तुशैली में निर्मित ‘शिखर’ के शीर्ष पर फहराया जाएगा, जबकि इसके चारों ओर 800 मीटर लंबा परकोटा दक्षिण भारतीय वास्तुशैली में डिजाइन किया गया है, जो मंदिर की वास्तुशिल्प विविधता को दर्शाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान सप्तमंदिर जाएंगे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर हैं। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर जाएंगे।
बयान में कहा गया है कि वह माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे और राम दरबार गर्भ गृह में दर्शन और पूजन करेंगे, जिसके बाद वह रामलला गर्भ गृह में दर्शन करेंगे।
पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि दोपहर करीब 12 बजे, प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर के निर्माण के पूरा होने और सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता के एक नये अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री भी लोगों को संबोधित करेंगे।
मोदी सरकार न बनती तो शायद भव्य राम मंदिर न बन पाता- केशव
यूपी के सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में मंंगलवार के कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा, “सबसे बड़ा दिन है, हर राम भक्त के लिए, हर पूज्य साधु-संत के लिए, हर राष्ट्र भक्त के लिए, हर कार सेवक के लिए, हर श्रीराम जन्मभूमि के एक-एक कार्यकर्ता और सिपाही के लिए क्योंकि यह जो धर्म ध्वजा लगने जा रही है, यह करोड़ों राम भक्तों ने जो संघर्ष किया, लाखों राम भक्तों ने जो बलिदान दिया, यह उनके त्याग, तप, तपस्या, बलिदान का प्रतीक होगा। इससे पूरा देश अनंंतकाल तक गौरव की अनुभूति करेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ये सरकार नहीं बनती तो शायद रामलला के भव्य मंंदिर का यह स्वरूप हम देख नहीं पाते। हम लोगों ने नारा लगाया था छोटी आयु से कि सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे। सौगंध राम की खाते हैं मंदिर भव्य बनाएंगे, जो सौगंध खायी गई थी, वह पूरी हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष प्रण पूरा हो गया है।
कल पूरी दुनिया अद्भुत नजारा देखेगी- ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ध्वजारोहण करने वाले हैं। गत 22 जनवरी 2024 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम में प्रभु राम लाल के मंदिर का लोकार्पण किया था, तब दुनिया सनातन संस्कृति को स्थापित होते देख रही थी, हजारों साल का संघर्ष पूरा हो रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि कल जब ध्वजा गर्भगृह के सर्वोच्च शिखर पर फहराई जाएगी, तब पूरी दुनिया सनातन धर्म का चरमोत्कर्ष अपनी आंखों से देखेगी। ध्वजा के बारे में हम सब जानते हैं कि ब्रह्मांड की जो ऊर्जा है, वह ध्वजा के माध्यम से गर्भगृह की ऊर्जा को एक करने का काम करती है। यह अद्भुत नजारा कल पूरी दुनिया अपनी आंखों से देखेगी।
यह भी पढ़ें: 45 किलो सोने से चमक रहा अयोध्या का राम मंदिर, जानिए कितना पैसा लगा
