Kapil Mishra on Arvind Kejriwal and Manish Sisodia: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे महाराणा प्रताप का नाम लेने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में मिश्रा ने दावा किया कि सिसोदिया और केजरीवाल ने अपने संकट के समय में महाराणा प्रताप का नाम लेकर राजपूत युवाओं को नाराज कर दिया, जबकि वे अन्य समय में मुगल सम्राट औरंगजेब के मूल्यों की वकालत करते थे।
भाजपा नेता ने कहा, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने पूरी जिंदगी औरंगजेब की इबादत की है। औरंगजेब को मानने वालों के तलवे चाटे हैं। तुष्टीकरण की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि आज जीवन में पहली बार मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल महाराणा प्रताप का नाम ले रहे हैं। क्योंकि चोरी और रिश्वतखोरी पकड़ी गई है। तब महाराणा प्रताप जी याद आ रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि कोई चोर, कोई भ्रष्ट और कोई रिश्वतखोर महाराणा प्रताप जी का इस तरह नाम ले तो यह महाराणा प्रताप का अपमान है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को महाराणा प्रताप का नाम नहीं लेना चाहिए। राजपूत युवाओं के मेरे पास फोन आ रहे हैं और वो बहुत गुस्से में हैं।
भाजपा ने कहा कि आपको चोरी किए जाने पर, जेल जाने पर महाराणा प्रताप जी याद आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया को यह सब नहीं करना चाहिए। उन्होंने सिसोदिया को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको प्रचंड राजपूत समाज के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। अगर इस तरह से महाराणा प्रताप जी का अपमान करेंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि भाजपा उनको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे रही है। मनीष सिसोदिया के केस खत्म कर देंगे। मिश्रा ने कहा कि मीडिया में और पॉलिटिकल सर्कल में यह सबको पता है कि आपने (सिसोदिया) इस केस को खत्म कराने के लिए बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कितने पापड़ बेले हैं। किस-किस को आपने मिलने और अप्रोच करने की कोशिश की है, लेकिन आपके के लिए (मनीष सिसोदिया) भाजपा के दरवाजे बंद हैं और वो नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि इसीलिए जब कोई चोर, भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पकड़ा जाता है तो वो कैसे बिलबिलाता है। ऐसे ही मनीष सिसोदिया और केजरीवाल बिलबिला रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि आप दोनों ने (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया) छोटे-छोटे बच्चों का नाम लेकर बड़े-बड़े चोरों को बचाने का पाप किया है। शराब के जाल में युवाओं के धकेलने का पाप किया है। आपको माफ नहीं किया जा सकता है। जेल ही आपकी नियति है।