राजस्थान के CM पद पर गहमागहमी के बीच राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर X पर पोस्ट किया है। वसुंधरा राजे ने तीन राज्यों- एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत के लिए पीएम नरेंद्र को श्रेय दिया है।

उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि मोदी जी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले। आज संसदीय दल की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सांसदों द्वारा शानदार स्वागत…”

BJP शुक्रवार को कर सकती है पर्यवेक्षकों की घोषणा

एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए BJP शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा कर सकती है। ये पर्यवेक्षक नए विधायकों के साथ मीटिंग के लिए संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे, जहां भविष्य के मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित किए जाएंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, BJP नेतृत्व ने सीएम की पसंद पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और पार्टी तीनों मुख्यमंत्रियों को चुनने में सामाजिक, क्षेत्रीय, शासन और संगठनात्मक हितों को ध्यान में रखेगी।

अमित शाह ने की नरेंद्र तोमर और बालकनाथ से मुलाकात

पूर्व कृषि मंत्री और दिमनी विधानसभा से बीजेपी के नए नरेंद्र सिंह तोमर और राजस्थान के बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात की। दोनों ने अपने-अपने राज्यों की विधानसभा का सदस्य चुने जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता छोड़ चुके हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली में हैं। पिछले दिनों उन्होंने 20 से ज्यादा बीजेपी विधायकों से मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।

कौन बनेगा सीएम?

एमपी में नरेंद्र तोमर के अलावा तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और शिवराज सिंह चौहान को राज्य में मुख्यमंत्री पद के संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उन 12 पूर्व सांसदों में शामिल हैं जो विधानसभा चुनाव जीते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, संसद की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा देने वाली गोमती साय और प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल हैं। साव ओबीसी समुदाय से हैं वहीं साय और उसेंडी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। (इनपुट – ANI / PTI))