Rajasthan ka mausam kaisa rahega: राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी एक दो दिन कमजोर रहेगा, लेकिन इसके सावन की शुरुआत में फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है। IMD के अनुसार 10 जुलाई से राज्य के कई जिलों में फिर भारी बारिश होने का अनुमान है। IMD के अनुसार, मंगलवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। इसके अनुसार, 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।

11 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना

पंचाग के अनुसार, इस साल सावन 11 जुलाई से लग रहा है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी तीन से चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

आपके राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट

आईएमडी ने बताया कि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसने बताया कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम व एक से दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसने बताया कि सर्वाधिक 103 मिलीमीटर बारिश विजयनगर (अजमेर) में दर्ज की गई और इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Dilli ka Mausam Kaisa Rahega?

दिल्ली में आंधी – बारिश की संभावना: दिल्ली में मंगलवार के लिए बारिश और आंधी की संभावना के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है कि नजर रखें और सतर्क रहें। (भाषा)

चिंताजनक! कश्मीर में ये क्या हो रहा है… पांच साल पहले किसी ने ऐसा सोचा न था