राजस्थान में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पारा आसमान छू रहा है, तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस प्रचंड गर्मी में भी कांग्रेस के एक विधायक पैरों में जूते पहने बिना सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। अपनी पार्टी के विधायक से सीएम अशोक गहलोत कई बार जूते पहनने को कह चुके हैं लेकिन मदन प्रजापत अपने प्रण पर टिके हुए हैं। जब कांग्रेस विधायक से पूछा गया तो उन्होंने इससे जुड़ा एक वाकया बताया कि कैसे वह सीएम गहलोत की डिनर पार्टी से बिना खाना खाए वापस आ गए थे।
‘राजस्थान तक’ से बातचीत के दौरान मदन प्रजापत ने कहा, “सीएम साहब से 3-4 बार जूते पहनने को कहा, जब अंतिम बार रात्रिभोज था, तो कई विधायकों ने कहा कि सीएम साहब आ रहे हैं और आपको जूते पहनाए जाएंगे, तो मैं उस डर से बिना खाना खाए सभी को नमस्कार कर वापस आ गया कि कहीं ऐसा न हो कि मैं बालोतरा की जनता के सामने जाने लायक ही न रह जाऊं।” कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत के ऐसा करने के पीछे उनके द्वारा लिया गया एक प्रण है।
दरअसल, कांग्रेस के विधायक ने जूते न पहनने की कसम खाई है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि पहले भी उन्होंने जो प्रण लिया है उसे पूरा किया है। मदन प्रजापत ने कहा, “मैं अपने प्रण पर कायम हूं, तापमान चाहें 43 डिग्री हो या 44 डिग्री.. जब तक बालोतरा को जिला नहीं बनवा देंगे, जूता नहीं पहनेंगे।”
मदन प्रजापत कहते हैं कि उनकी कोशिश है कि बालोतरा की जनता जो भरोसा करती है, वह उस पर खरा उतरें। बालोतरा के जिला न घोषित हो पाने के पीछे वजह पर बात करते हुए विधायक ने कहा, ” पहले भी दो-दो बार कमेटी बनी, एक बार भाजपा के शासन में और एक बार हमारी पार्टी की सरकार के शासन में। लेकिन ये कमेटी अपने आप में अलग मायने रखती है।”
राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने कहा, “सीएम साहब जब बजट सत्र के दौरान जवाब दे रहे थे, उस दौरान उन्होंने कमेटी की घोषणा की और तीन-चार दिनों के भीतर कमेटी गठित भी कर दी। इसलिए, लोगों को और मुझे बहुत बड़ी उम्मीद जगी है।”