राजस्थान में सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी के विधायकों की तानाशाही की खबरें आती रहती हैं। लेकिन कांग्रेस विधायकों के बेटे भी धौंस जमाने में पीछे नहीं हैं। कांग्रेस एमएलए बाबूलाल बैरवा की विधायक लिखी गाड़ी में उनके बेटे अवधेश बैरवा रौब के साथ घूमते नजर आए। अवधेश बैरवा अपने पिता की गाड़ी में भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचे और आराम करने के लिए कमरा भी खुलवा लिया। इसी दौरान वहां पर भाजपा सांसद रंजीता कोली भी पहुंच गईं। भाजपा सांसद ने कमरे में पैरा पसारकर बैठे विधायक के बेटे को ठीक से बैठने के लिए कहा तो अवधेश और रंजीता कोली के बीच बहस शुरू हो गई।
दरअसल, भाजपा विधायक उस कमरे में पहुंच गईं जहां अवधेश आराम कर रहे थे। इस दौरान रंजीता कोली ने अवधेश बैरवा को सोफे पर ठीक से बैठने के लिए कहा तो कांग्रेस विधायक के बेटे को ये बात बुरी लग गई और वे भाजपा सांसद के साथ बहस करने लगे।
इसके बाद जब मीडिया ने इसको लेकर अवधेश बैरवा से पूछा तो उन्होंने बताया, “‘मेरे पिता बाबूलाल बैरवा कठूमर से कांग्रेस विधायक हैं। मैं विधायक लिखी अपने पिता की गाड़ी में घूम सकता हूं।” विधायक के बेटे ने कहा कि इस गाड़ी में सवार होकर वह विधानसभा में तो नहीं जा सकते हैं लेकिन आम जनता के बीच तो जा ही सकते हैं। पहले तो वह अपना नाम भी नहीं बता रहे थे और मीडियाकर्मियों के बार-बार सवाल पूछने पर इस सवाल पर चुप्पी साधे हुए थे। विधायक के बेटे बार-बार कह रहे थे, “इसको पार्टी पॉलिटिक्स की तरह मत देखिए, इसे कांग्रेस-बीजेपी के बीच का मुद्दा मत बनाइए।”
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
वहीं, इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को खुली छूट दे रखी है। भाजपा नेता नेम सिंह ने कहा कि इसी कारण विधायकों के पुत्रों की दादागिरी भी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि विधायक लिखी गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे विधायक पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।