Rajasthan CM Face Issue: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने फतह तो हासिल कर ली, लेकिन पार्टी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री को लेकर रास्ता साफ नहीं हो सका है। मीडिया की सुर्खियों में सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ समेत कई नाम चर्चाओं में हैं। इसी बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात को नई दिल्ली पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है और वे गुरुवार यानी आज सुबह नड्डा से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि वसुंधरा ने एयरपोर्ट से निकलने के दौरान दिल्ली यात्रा को पारिवारिक बताते हुए कहा कि वह अपनी बहू से मिलने आई हैं।
बुधवार देर शाम राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया था। वसुंधरा ने कहा कि वो पार्टी लाइन से बाहर नहीं जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसुंधरा ने विधायकों से मुलाकात के बाद बीजेपी हाईकमान से बात की है। इसमें उन्होंने कहा कि वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती हैं।
इससे पहले वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन के मूड में दिख रही थीं। 20 से ज्यादा विधायकों के साथ उन्होंने डिनर पर मुलाकात की थी। इसके बाद वसुंधरा कैंप ने दावा किया था कि उनके साथ 68 विधायकों का सपोर्ट है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय भी उनके साथ होने का दावा किया गया था।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा से कई चेहरे हैं। इसमें वसुंधरा राजे के अलावा पहला नाम बालकनाथ का है। जो तिजारा से विधानसभा पहुंचे हैं। सूची में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है। यह दोनों लोकसभा सदस्य भी हैं।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है। पांचों राज्यों में पार्टी बिना सीएम फेस के लड़ी थी। ऐसे में अब सीएम कौन होगा, इसको लेकर बीजेपी हाईकमान में मंथन जारी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री निवास पर बुधवार को करीब चार घंटे बैठक हुई थी। गुरुवार को भी गृहमंत्री अमित शाह पीएम निवास पहुंचे थे। यह दूसरे दौर की बैठक थी। माना जा रहा है कि इसमें तीनों राज्यों के सीएम उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है।