राजस्थान में कांग्रेस के एक विधायक के बेटे पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा है। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। बता दें कि भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के ट्रेन टिकट भेजकर जयपुर आने का आमंत्रण दिया है। भाजपा नेता का कहना है कि नाबालिग लड़की कांग्रेस के बाहुबली विधायक के सामने न्याय की लड़ाई लड़ नहीं पा रहा है।
भाजपा नेता ने प्रियंका गांधी को दिल्ली से जयपुर आने का टिकट भेजा है। गौरतलब है कि गोठवाल ने टिकट की फोटो ट्विटर पर शेयर की है। साथ में लिखा, “राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग से रेप किया है। नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही ! प्रियंका गांधी जी, आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूं। तुरंत जयपुर आइए। क्योंकि राजस्थान में भी “लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रही हैं!”

बता दें कि यह टिकट 28 मार्च के लिए बुक किया गया है। जोकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए है। दरअसल नाबालिग से रेप के मामले में कांग्रेसी विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगा है। ऐसे में भाजपा ने प्रियंका गांधी के चुनावी नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के जरिए हमला किया है।
इसके अलावा भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राजस्थान में लगातार रेप के मामले बढ़ रहे हैं। डेढ़ महीने पहले भी अलवर में एक मूक-बधिर लड़की के साथ रेप किया गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार रेप के मामलों को झूठा साबित कर रही है।
वहीं राजस्थान के बढ़ते रेप मामलों को लेकर भाजपा के सवालों पर कांग्रेसी प्रवक्ता पवन खेड़ा पलटवार किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “क्या कठुआ, उन्नाव या हाथरस की तरह राजस्थान का सत्तारूढ दल बलात्कारियों के पक्ष में खड़ा है? क्या आरोपी पर क़ानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही?”
पवन खेड़ा ने कहा, “क्या बलात्कार की शिकार बच्ची को सरकार या पार्टी की ओर से डराया धमकाया जा रहा है? परीक्षा हमेशा कांग्रेस की हो और नम्बर मिलें भाजपा को?”
क्या है मामला: न्यूज एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक जौहरीलाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा और उसके तीन अन्य साथियों पर आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप किया। आरोप के मुताबिक घटना को अंजाम देने के साथ आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया है। यह वारदात 24 फरवरी 2021 को दौसा जिले के एक होटल में अंजाम दी गई।