राजस्थान के एक विश्वविद्यालय में छात्रों से ‘भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रम’ के विषय में एक निबंध लिखने के सवाल पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर युवाओं का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया है। यह प्रश्न शुक्रवार को एमए अंतिम वर्ष के प्रश्न पत्र में पूछा गया था। समकालीन राजस्थान (1956-2010) विषय के पेपर में प्रश्न संख्या 16 पर दो छात्रों ने भी अपत्ती दर्ज कराई है। हालांकि छात्रों ने अपना एग्जाम नहीं छोड़ा।

पेपर निरीक्षक डॉ गोपाल शरण गुप्ता ने कहा, “दो छात्रों ने इस प्रश्न का विरोध किया। एक छात्र दीपक डिंडोरिया ने कहा, “किसी खास राजनैतिक मकसद को ध्यान में रखकर पेपर तैयार किया है और पेपर एक खास विचारधारा पर आधारित था।” हालांकि गुप्ता ने दावा किया कि मौजूदा राजनैतिक पार्टी कोर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ” मैंने छात्रों से कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वें अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं।”

Read ALso: गोवा RSS प्रमुख का फूटा गुस्सा, कहा-मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं BJP कार्यकर्ता

सेंटर फॉर राजस्थान स्टीडीज के डायरेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा ने किसी फोन कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दिया है। सिलेबर्स की पहली इकाई से 20 नंबर के लिए दो प्रश्न पूछे गए थे। दोनों में से एक प्रश्न करना अनिवार्य था। यह प्रश्न उन्हीं दो प्रश्नों में से एक था। जो पेपर के तीसरे हिस्से में पूछे गये थे।

कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा, ” भाजपा सरकार अपनी विचारधारा छात्रों पर थोपने की कोशिश कर रही है। वह पहले ही अपने अनुसार सिलेबर्स में बदलाव कर चुके हैं। अब यह प्रश्न पत्र इस बात की पुष्टि कर रहा है कि वें छात्रों का ब्रेन वॉश करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय भी इसमें शामिल है। शिक्षक अपने मास्टर्स को खुश करना चाहते हैं।

वाइस चांसलर जे पी सिंघल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, ” मुझे इस प्रकार के किसी प्रश्न पत्र की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर छात्रों के कोई आपत्ती है तो वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।” इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सादिक चौहान ने इस मामले पर कहा है कि,” युवा कांग्रेस इस तरह के बांटने वाले कदम का विरोध करती है। शिक्षा पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी अपनी विचारधारा थोपने के लिए शैक्षिक संस्थानों का इस्तमाल कर रही है। हम राजस्थान विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Read Also: दोस्तों का दावा- सेल्फी लेने के चक्कर में नहीं, पानी के बहाव के चलते हुई राजस्थान की लॉ स्टूडेंट की मौत